- Next रात गुम सुम है मगर खामोश नही, कैसे कह दूँ आज फिर होश नही, ऐसे डूबा हूँ तेरी आँखों की गहराई में, हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही।
- Previous Main Dua Mein Tujhe Manga Hai, Magar Wafa Se Manga Hai..!! Kabhi Sajde Mein Jakar Pucho Apne Rab Se, K Maine Kis Kis Ada Se Tumhe Manga Hai..!!
Recent Posts
- Status video :Friendship dard shayari in hindi – Hindi shayari for Dosti
- तुम्हारे बिन हमें ये जिन्दगी अच्छी नहीं लगती, सनम तेरी निगाहों की नमी अच्छी नही लगती, मुझे हासिल हुई दुनियां की दौलत और ये शोहरत, मिला सब कुछ मगर तेरी कमी अच्छी नहीं लगती..
- तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो, दिल मेरा था और धड़क रहा था वो, प्यार का तालुक भी अजीब होता है, आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो..
- ढाई अक्षर की बात कहने में, कितनी तकलीफ उठा रखी है, तूने आँखों में छिपा रखी है, मैंने होंठो पे दबा रखी है..
- साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर, कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
Recent Comments
Recent Posts
- Status video :Friendship dard shayari in hindi – Hindi shayari for Dosti
- तुम्हारे बिन हमें ये जिन्दगी अच्छी नहीं लगती, सनम तेरी निगाहों की नमी अच्छी नही लगती, मुझे हासिल हुई दुनियां की दौलत और ये शोहरत, मिला सब कुछ मगर तेरी कमी अच्छी नहीं लगती..
- तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो, दिल मेरा था और धड़क रहा था वो, प्यार का तालुक भी अजीब होता है, आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो..
- ढाई अक्षर की बात कहने में, कितनी तकलीफ उठा रखी है, तूने आँखों में छिपा रखी है, मैंने होंठो पे दबा रखी है..
- साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर, कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।