अगर तुम मुस्कराओगे तो दुनिया मुस्कराएगी
अगर आंसू बहाओगे न कोई साथ रोयेगा
किसी मासूम बच्चे को जरा तू मुस्कराता देख
ज़माने भर का सब गम एक ही पल में हवा होगा
पाना है जो मुकाम वो मुकाम अभी बाकी है ,
अभी तो आएं हैं जमीन पर ,
अभी आसमान की उड़ान बाकी है ,
अभी तो सिर्फ सुना है लोगों ने मेरा नाम ,
अब इस नाम की पहचान बनाना बाकी है ..
ज़िंदगी जीने का मकसद ख़ास होना चाहिए;
और अपने आप में हमेशा विश्वास होना चाहिए;
जीवन में खुशियों की कमी नहीं है दोस्तो;
बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए।