Status video :Friendship dard shayari in hindi – Hindi shayari for Dosti
Hindi shayari for friend dard Dosto se juda hone ka gum Shayari in hindi
Hindi shayari for friend dard Dosto se juda hone ka gum Shayari in hindi
तुम्हारे बिन हमें ये जिन्दगी अच्छी नहीं लगती, सनम तेरी निगाहों की नमी अच्छी नही लगती, मुझे हासिल हुई दुनियां की दौलत और ये शोहरत, मिला सब कुछ मगर तेरी कमी अच्छी नहीं लगती..
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो, दिल मेरा था और धड़क रहा था वो, प्यार का तालुक भी अजीब होता है, आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो..
ढाई अक्षर की बात कहने में, कितनी तकलीफ उठा रखी है, तूने आँखों में छिपा रखी है, मैंने होंठो पे दबा रखी है..
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर, प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर, कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में, आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है..
ज़िंदगी है बड़ी नादान इसलिए चुप हूँ, दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ, कहो तो कह दूं ज़माने से दास्तान अपनी, उसमे आएगा तुम्हारा नाम इसलिए चुप हूँ..
हस्ते दिलो में ग़म भी है , मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है , दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके , क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी है.
कैसे करूँ मैं साबित, कि तुम याद बहुत आते हो, एहसास तुम समझते नही, और अदाएं हमे आती नहीं..
हर ज़ख्म मुन्तजिर है तेरी एक निगाहै करम का, आँखो मै नशा है तेरी मोहब्बत के झुटे भरम का, ज़ख्म भी फूल बन के खिल जाते है मेरी रूह के, जब बादे सबा पैगाम लाती है तेरी अंजूमन का..